उत्तराखंड

एशिया का सबसे बड़ा टेलिस्‍कॉप मोदी ने उत्‍तराखंड में किया लॉन्‍च

ब्रसेल्‍स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेल्जियम के पीएम चार्ल्‍स माइकल ने बुधवार को उत्‍तराखंड में नैनीताल के पास देवस्‍थल में एशिया के सबसे बड़े टेलिस्‍कॉप आर्यभट्ट रिसर्च इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑबजर्वेशन साइंसेज (एरीज) को ब्रसेल्‍स से ही लॉन्‍च किया।

टेलिस्‍कॉप की लॉन्चिंग में बेल्जियम ने की सहायता

इस टेलिस्‍कॉप की लॉन्चिंग में बेल्जियम ने सहायता की है। 3.6 मीटर चौड़ा प्राइमरी मिरर लॉन्‍च एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलिस्‍कॉप है। इसे लॉन्‍च करते हुए मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट्स पर सहयोग होंगे।

आईटी, कम्‍युनिकेशन, बायोटेक्‍नोलॉजी, शिपिंग, पोर्ट्स में होगा सहयोग

माइकल ने कहा कि यह प्रोडक्‍ट भारत और बेल्जियम के बीच सहयोग का एक उत्‍साहवर्धक उदाहरण है। इसका उपयोग तारों की संरचना और उनकी मैग्‍नेटिक फील्‍ड स्‍ट्रक्‍चर की स्‍टडी के लिए किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि आईटी, कम्‍युनिकेशन, ऑडियो-विजुअल प्रोडक्‍शन, टूरिज्‍म, बायोटेक्‍नोलॉजी, शिपिंग और पोर्ट्स जैसे सेक्‍टर में भी दोनों देशों के बीच सहयोग किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button