उत्तर प्रदेश

एलिवेटेड रोड से सीधे जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल तक पहुंचेंगे वाहन

नोएडा. यमुना एक्सप्रेस वे से होकर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए वाहनों को परी चौक की तरफ नहीं आना होगा. वाहन छोटा हो या बड़ा एक्सप्रेस वे से सीधे ही एयरपोर्ट के टर्मिनल तक पहुंच जाएंगे. यात्रियों को ट्रैफिक से बचाने के लिए कुछ ऐसा ही प्लान बनाया गया है. इस प्लान में एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी समेत नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी शामिल है. इस प्लान पर करीब 50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. ऐसा दावा है कि जेवर एयरपोर्ट एशिया का पहला और विश्व का चौथा बड़ा और ज्यादा सुविधाओं वाला एयरपोर्ट होगा. रनवे पर भी ट्रैफिक के चलते फ्लाइट लेट न हों इसके लिए टनल्स बनाने की योजना है.

यमुना एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल से जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. एलिवेटेड रोड का निर्माण एनएचएआई करेगी. 750 मीटर लम्बे एलिवेटेड रोड की लागत करीब 50 करोड़ रुपये आने का अनुमान है.

एलिवेटेड रोड को एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज बनाए जाएंगे. दो इंटरचेंज अप के लिए और दो डाउन के लिए बनाए जाएंगे. यह इंटरचेंज नोएडा की तरफ से आगरा की ओर चलने पर 32 किमी के पाइंट पर बनाए जाएंगे.

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में हर तरह की छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखा जा रहा है. इसी के चलते यात्रियों और लॉजिस्टिक्स एरिया के लिए अलग-अलग एंट्री और एग्जिट गेट दिए जा रहे हैं. यात्रियों के लिए एंट्री और एग्जिट गेट यमुना एक्सप्रेस वे की तरफ बनाया जा रहा है.

यात्रियों के सभी तरह के वाहन एक्सप्रेस की ओर से आएंगे. वहीं लॉजिस्टिक्स एरिया के लिए एंट्री और एग्जिट गेट पूर्व की दिशा में बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट में एंट्री और एग्जिट के दौरान किसी भी तरह ट्रैफिक जाम की परेशानी से न जूझना पड़े, इसके लिए यह प्लान बनाया गया है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button