दिल्ली

एलपीजी सिलेंडर की दुकान में विस्फोट, सात लोग झुलसे

नई दिल्ली:दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर से एक दुकान में विस्फोट हो गया। विस्फोट से तेज धमाका हुआ, जिससे पूरी दुकान में आग लग गई। आग की खबर पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के पांच कर्मी और दो अन्य नागरिक भी झुलसे हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक एलपीजी सिलेंडर की दुकान है। शुक्रवार को दुकान में रखा एलपीजी सिलेंडर अचानक फट गया। सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के मोहल्ले के लोग भी दहशत में आ गए।

 

धमाके के बाद दुकान में आग लग गई। आग धीरे-धीरे विकराल रूप न धारण कर ले इससे पहले दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना दी गई। आनन-फानन दमकल कर्मी भी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि उनके विभाग के पांच दमकल कर्मी आग बुझाने के दौरान बुरी तरह से झुलस गए हैं। इसके अलावा दो अन्य नागरिक भी आग की चपेट में आकर झुलसे हैं। सभी को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल फाइटिंग ऑपरेशन जारी है। आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button