main slideअंतराष्ट्रीयराजनीति

एलन मस्‍क ने बाइडन और ट्रंप पर बोला हमला !!

धरती के सबसे अमीर अरबपति एलन मस्‍क ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर निशाना साधा है। टेस्‍ला कंपनी के मालिक मस्‍क ने कहा कि नेताओं के राजनीतिक कार्यालय को संभालने के लिए एक उम्र सीमा तय होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि यह उम्र सीमा 70 के नीचे रखी जा सकती है। मस्‍क का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब 79 साल के बाइडन और ट्रंप दोनों ही साल 2024 में फिर से चुनाव लड़ने की इच्‍छा जता चुके हैं।

एलन मस्‍क ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा-

‘चलिए एक उम्र सीमा तय की जाए जिसके बाद आप राजनीतिक कार्यालय को नहीं संभाल सकते हैं। संभवत: एक नंबर 70 साल की उम्र के ठीक नीचे हो सकता है।’ मस्‍क के इस बयान के बाद ट्विटर पर बहस छिड़ गई है। दोपहर 3 बजे तक मस्‍क के इस ट्वीट को 61 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और 7 हजार से ज्‍यादा लोग रीट्वीट किए हैं। वहीं 7 हजार लोग अब तक कॉमेंट कर चुके हैं।

बाइडन की उम्र अभी 79 साल, फिर लड़ेंगे चुनाव

ट्विटर पर जहां एलन मस्‍क की इस राय को जमकर समर्थन मिल रहा है, वहीं कई ऐसे भी हैं जो यह कह रहे हैं कि नेताओं की कोई उम्र नहीं होती है। वे बाइडन और भारत के शरद पवार का उदाहरण दे रहे हैं। बता दें कि अमेरिका के सबसे बूढ़े राष्‍ट्रपति जो बाइडन की चमक अब फीकी पड़ती जा रही है। ताजा अप्रूवल रेटिंग में बाइडन की लोकप्रियता में गिरावट आई है लेकिन वह एक बार फिर से साल 2024 के चुनाव में ताल ठोकने का दावा कर रहे हैं। बाइडन की उम्र अभी 79 साल है और वह अभी अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्‍ट्रपति हैं।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय वाइट हाउस ने बाइडन के दोबारा दावेदारी करने की पुष्टि की है। बाइडन ने यह दावेदारी ऐसे समय पर की है जब कमला हैरिस के दावेदारी की डेमोक्रेटिक पार्टी में चर्चा तेज है। वाइट हाउस की प्रेस सेक्रटरी जेन पास्‍की ने पिछले दिनों कहा था कि बाइडन 2024 के विधानसभा चुनाव में दावा पेश करेंगे। यह उनका इरादा है। वाइट हाउस का यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिसमें बाइडन ने अपने सहयोगियों को आश्‍वासन दिया था कि वह साल 2024 में भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। उन्‍होंने इस बयान के जरिए उन अफवाहों को विराम देने की कोशिश की है जिसमें कहा जा रहा था कि बाइडन साल 2024 के बाद चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी जगह पर कमला हैरिस को मैदान में उतारा जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button