दिल्ली

एयर कार्गो से छिपाकर भेजे जा रहे 1.56 करोड़ के हीरे किए जब्त

नई दिल्ली: दिल्ली सीमा शुल्क विभाग को 16 दिसंबर 2021 को एक बड़ी सफलता मिली. दिल्ली कस्टम्स के अधिकारियों ने छिपाकर भारत से बाहर भेजे जाने वाले हीरों की एक बड़ी खेप जब्त की है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हीरों की इस खेप का कुल वजन 1,082 कैरेटहै और इसकी कीमत 1.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

वित्त मंत्रालय ने बताया कि एयर कार्गो एक्सपोर्ट कमिश्नरेट के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर एक 5000 मूल्य के प्लास्टिक हॉट फिक्स खेप की जांच के आदेश दिए थे. जब इस प्लास्टिक हॉट फिक्स कंसाइनमेंट की जांच की गई तो इसके अंदर से तराशे गए और पालिश किए हुए हीरे के पैकेट निकले.

अधिकारियों को संदेह हुआ तो उन्होंने प्लास्टिक हॉट फिक्स के पैकेट को निकाला और खोला तो उसके अंदर से हीरे के पैकेट निकले. हीरों को छुपाया जा सके इसके लिए उस पर हॉट फिक्स भी चिपकाया गया था. अधिकारियों के मुताबिक जब्त किए गए हीरों की कीमत 1.56 करोड़ रुपये है. यह एयर कार्गो के जरिए पार्सल में छिपाकर हीरों को देश से बाहर भेजने का मामला प्रतीत होता है.

दिल्ली सीमा शुल्क के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि प्लास्टिक हॉटफिक्स के साथ हीरों के पैकेट्स को हांगकांग भेजने की योजना थी. लेकिन समय रहते इस षड़यंत्र का पर्दाफाश हो गया. फिलहाल अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि क्या इसमें किसी तरह की गिरफ्तारी हुई या नहीं. इस पूरे मामले को लेकर जांच शुरू हो गई है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button