राष्ट्रीय

एयरलाइन ने सस्ती दरों पर दिया यात्रा का ऑफर, ऐसे उठाएं लाभ

मुंबई: किफायती हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एयरलाइन गोएयर ने घरेलू नेटवर्क पर बेहद कम किराये में 10 लाख सीटों की पेशकश की है. गणतंत्र दिवस से पहले घोषित सीमित अवधि की इस विशेष पेशकश के तहत किराया दरें 859 रुपये के निचले स्तर तक होंगी.
गोएयर ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग 22 जनवरी से 29 जनवरी तक की जा सकती है. इस पेशकश के तहत एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक यात्रा की जा सकती है.
एयरलाइन गोएयर ने कहा कि टिकट बुकिंग एक तरफ की यात्रा के लिए होगी. इसके अलावा इस पेशकश के तहत बुक की गई टिकटों पर यात्रा से 14 दिन पहले तक कोई बदलाव शुल्क नहीं लगेगा.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button