main slideटेक-गैजेटराष्ट्रीयलाइफस्टाइल
एयरक्राफ्ट लेजर डायरेक्ट इमेजिंग (LDI) टेक्नोलॉजी वाली डिजाइन : OPPO Reno 7 Pro
Oppo Reno 7 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग 4 फरवरी को होने जा रही है। Oppo इंडिया के इस Oppo Reno 7 सीरीज की चर्चा सबसे ज्यादा डिजाइन और कैमरे को लेकर है। Oppo Reno 7 सीरीज के साथ कई सारे प्रयोग पहली बार किए जा रहे हैं। Oppo Reno 7 सीरीज के तहत Oppo Reno 7 5G, Oppo Reno 7 Pro 5G और Oppo Reno 7 SE 5G जैसे स्मार्टफोन के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। OPPO ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि Reno 7 Pro 5G और Reno7 5G के साथ एयरक्राफ्ट लेजर डायरेक्ट इमेजिंग (LDI) टेक्नोलॉजी वाली डिजाइन मिलेगी। टीजर के मुताबिक ओप्पो की इस अपकमिंग सीरीज के फोन के साथ आईफोन 13 जैसी फ्लैट डिजाइन मिलेगी। आइए जानते हैं कि आखिर इस फोन में क्या खास मिलने वाला है.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद से 439 आतंकी हुए ढेर
OPPO Reno 7 Pro से DSLR जैसी पोट्रेट फोटोग्राफी-
- OPPO Reno 7 Pro सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन के साथ स्मार्टफोन फोटोग्राफी की परिभाषा बदलने वाली है। OPPO Reno 7 Pro के साथ आपको बेहतरीन पोट्रेट मिलने वाला है। OPPO Reno 7 Pro के साथ 32 मेगापिक्सल का IMX709 सेल्फी कैमरा मिलेगा जिसे सोनी और ओप्पो ने मिलकर खासतौर पर तैयार किया है। IMX709 सेंसर को ओप्पो की टीम ने 22nm प्रोसेस पर तैयार किया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सेंसर भी मिलेगा जो कि रियर पैनल पर है।
- OPPO ने अपने इस फ्लैगशिप फोन के लिए RGBW सेंसर को विशेष तौर पर कस्टमाइज किया है ताकि यूजर्स को फोन के कैमरे के साथ बेस्ट कलर मिल सके। फोन के साथ खासतौर पर RGBW सेंसर मिलेगा। ओप्पो ने पहली बार OPPO R7 Plusके साथ RGBW सेंसर दिया था जिसे 2015 में लॉन्च किया गया था। OPPO Reno 7 Pro दुनिया का पहला फोन है जिसके फ्रंट सेंसर के साथ DOL-HDR दिया गया है।
- इस टेक्नोलॉजी की मदद से कैमरा कम रौशनी में भी बहुत ही न्वाइज के साथ डीटेल पिक्चर क्लिक करता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से कैमरा दो तस्वीरों को एक साथ क्लिक करता है जिनमें एक लॉन्ग एक्सपोजर वाली और दूसरी शॉर्ट एक्सपोजर वाली होती है। आउटपुट दोनों को मिलाकर मिलता है।
- OPPO Reno 7 Pro के साथ DSLR जैसे पोट्रेट मोड का दावा किया जा रहा है। यूजर्स को डेफ्थ ऑफ फील्ड को मैनेज करने के लिए f/0.95 से f/16 तक का विकल्प मिलेगा। बेहतर वीडियोग्राफी के लिए कैमरे के साथ AI हाईलाइट वीडियो मोड दिया गया है। कैमरे के साथ Live HDR और Ultra Night वीडियो जैसे मोड मिलेंगे।
OPPO Reno 7 Pro की डिजाइन-
- OPPO Reno 7 सीरीज को डिजाइन को लेकर कहा जा रहा है कि इस सीरीज के साथ पहली बार एयरक्राफ्ट ग्रेड लेजर डायरेक्ट इमेजिंग (LDI) टेक्नोलॉजी मिलेगी। फोन के किनारे आईफोन 13 सीरीज जैसे फ्लैट हैं। फोन के रियर कैमरे के साथ लाइट दी गई है जो कि चार्जिंग के दौरान जलती है जिससे फोन के चार्ज होने के बारे में जानकारी मिलती है। यह लाइट नोटिफिकेशन आने पर भी जलती है। OPPO का दावा है कि फोन के कलर्स और डिजाइन के रिसर्च के लिए उसने काफी निवेश किया है।
- OPPO Reno 7 Pro की डिजाइन को कंपनी ने ओप्पो ग्लो डिजाइन नाम दिया है। फोन के बैक पैनल फ्रोस्टेड ग्लास है जो कि सिल्की स्मूथ फील के साथ आता है। फोन कि थिकनेस, एंगल और पैटर्न के लिए OPPO ने 3,000 से अधिक टेस्ट किए हैं। रियर कैमरे की डिजाइन को ओप्पो ने ट्विन मून नाम दिया है।
- रियर कैमरे के मॉड्यूल का ऊपर हिस्सा मेटल का है और नीचे वाला हिस्सा सेरेमिक कोटेड है। OPPO Reno 7 Pro के कैमरे का फ्रेम जिरकोनिया (zirconia) का है जिसे लेकर दावा है कि यह मेटल के मुकाबले 8.5 फीसदी मजबूत है। OPPO Reno 7 Pro महज 7.45mm पतला फोन है, जबकि इसमें 4500mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।