खेल

एमबापे के गोल से फ्रांस ने नेशन्स लीग का खिताब जीता

मिलान । काइलिन एमबापे के निर्णायक गोल की मदद से फ्रांस ने रविवार को यहां खेले गये फाइनल में स्पेन को 2-1 से हराकर नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।

एमबापे ने तब गोल किया जबकि खेल में केवल 10 मिनट का समय बचा था। इस तरह से फ्रांस ने फिर से पिछड़ने के बाद वापसी करके जीत दर्ज की। उसने सेमीफाइनल में भी बेल्जियम के खिलाफ शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की थी।

पहला हाफ गोलरहित छूटने के बाद मिकेल ओयारजाबेल ने 64वें मिनट में स्पेन को बढ़त दिला दी जो केवल दो मिनट तक ही कायम रही। करीम बेंजेमा ने जवाबी हमले में खूबसूरत गोल करके फ्रांस को बराबरी दिलायी। बेंजेमा की पांच साल बाद हाल में फ्रांस की टीम में वापसी हुई है।

यूरोपीय चैंपियन इटली ने तीसरे स्थान के मैच में बेल्जियम को 2-1 से हराया। इटली सेमीफाइनल में स्पेन से हार गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button