एमपी में भयावह होती जा रही है कोरोना की स्थिती, इंदौर में टूटे कोरोना के सभी रिकॉर्ड

इंदौर इंदौर में आज कोरोना पॉजिटिव का रिकॉर्ड टूट गया। शनिवार को अभी तक के सर्वाधिक 546 पॉजिटिव मिले हैं। इसे मिलाकर इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 37 हजार 661 हो गई है। तीन नई मौत के बाद कुल मृतक 732 हो चुके हैं, वहीं फिलहाल एक्टिव मरीज भी लगातार बढ़कर 2825 हो गए हैं। आज 5255 मरीजों की जांच में 4668 मरीज निगेटिव मिले, व 546 पॉजिटिव, साथ ही 40 रिपीट पॉजिटिव मिले हैं। डॉ प्रवीण जडिय़ा की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल चार लाख 67 हजार 41 की जांच की जा चुकी है। अस्पतालों से 298 डिस्चार्ज हुए हैं, इसे मिलाकर अभी कुल 34 हजार 104 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। मध्यप्रदेश मे कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने पांच जिलों में बीती रात से नाइट कफ्र्यू लगा दिया है। भोपाल इंदौर, विदिशा, रतलाम और ग्वालियर में 21 नवंबर की रात से नाइट कफ्र्यू लागू कर दिया गया है। हालांकि इंदौर में पहले नाइट कफ्र्यू का असर खासा देखने को मिला नहीं। वहीं राजधानी भोपाल में तो 2 घंटे पहले 8 बजे से ही दुकानदारों ने आपसी समहती बनाकर दुकानें बंद करने का फैसला किया।