main slideउत्तर प्रदेश

एमएनएनआईटी का सत्रहवां दीक्षान्त समारोह 31 को

 

प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद का 17वां वार्षिक दीक्षान्त समारोह 31 दिसम्बर को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जायेगा। संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार डॉ. रमेश पोखरियाल ”निशंक” तथा विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष प्रशासकीय परिषद डॉ. डी.पी सिंह होंगे।

निदेशक ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में 861 बी.टेक, 304 एम.टेक, 83 एमसीए, 39 एमबीए, 18 एमएससी तथा 92 पीएचडी छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों में डिग्री प्रदान की जायेगी। डिग्र्री प्राप्त करने वाले स्नातकों में 82 विदेशी छात्र हैं जिन्होंने ‘डासा’ के माध्यम से संस्थान में प्रवेश प्राप्त किया था। इसके साथ ही संस्थान में भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद के माध्यम से प्रवेश प्राप्त तीन छात्रों को भी डिग्री प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर छात्रों को 30 स्वर्ण पदक, स्नातक छात्रों को 14 तथा 25 प्रायोजित स्वर्ण पदक विभिन्न कार्यक्रमों के श्रेष्ठ छात्रों को दिये जायेंगे। संस्थान में सभी ब्रांच की टॉपर बी.टेक इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की गरिमा गोयल को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा।

गरिमा गोयल को कुल पांच गोल्ड मेडल मिलेंगे। इसके अलावा तृतीय वर्ष के लिए अक्षत जैन (सिविल), द्वितीय वर्ष हेतु आर्यन मित्तल (सीएसई), प्रथम वर्ष के लिए अनुभव राजपूत (सीएसई) तथा दीपांश ठाकुर (सीएसई) को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे।

बताया कि कुल 1,397 डिग्री प्राप्त कर्ताओं में से 248 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी। विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 17 स्वर्ण पदक छात्राओं ने भी हासिल किये हैं। इस अवसर पर प्रो आर.के सिंह, अधिष्ठाता शैक्षणिक, प्रो. आर.एस यादव, डॉ. सर्वेश तिवारी, कुलसचिव सहित दीक्षान्त समारोह समन्वय समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button