उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
एमएड काउंसिलिंग कैंसिल, वीसी ने दिए दोबारा लिस्ट बनाने के निर्देश: लखनऊ यूनिवर्सिटी
लखनऊ. 12 जुलाई को होने वाली एमएड काउसिलिंग को कैंसिल कर दिया गया है। वीसी ने अब इस सूची को फिर से बनाने का निर्देश दिया है। ऐसा लिस्ट के साथ छेड़छाड़ और उसमें धांधली करने पर किया गया है।
दरअसल, एक प्रिंसिपल की बेटी को फायदा पहुंचाने के लिए सिलेक्टेड लिस्ट से एक स्टूडेंट का नाम हटाकर उसकी जगह पर एक प्रिंसिपल की बेटी का नाम शामिल कर लिया था। ये सिलेक्शन टीचर्स कोटा लागू कर किया गया था, लेकिन नियमों के हिसाब से उस कोटे में कोई सीट ही नहीं थी।
इस मामले का खुलासा होने पर एक जांच कमेटी भी गठित की गई है। वहीं, काउसिलिंग के साथ ही पहले से जो सिलेक्टेड स्टूडेंट की सूची जारी की गई थी। उसे भी निरस्त कर दिया गया है। अब फिर से रिजर्वेशन पॉलिसी के नियम देखे जाएंगे। उसके बाद ये लिस्ट फिर से बनाई जाएगी, जिससे किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए। इसके बाद काउंसलिग का नया शेडयूल जारी किया जाएगा। संभावना है कि 15 जुलाई के बाद काउंसलिंग होगी।