लखनऊ

एफएसडीए ने बेकरी के नमूने भरे

लखनऊ । क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी के निर्देश  पर बेकरी उत्पादों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को विभाग की टीमों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों से 19 उत्पादों के नमूने भरे हैं। यह जानकारी अभिहीत अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टीम ने टीसीटी बेकर्स हजरतगंज से पीनट बटर और पनीर का, काका स्वीट्स राजाजी पुरम से चॉकलेट केक फिंगर और क्रीम केक का, केएमबेकर्स पाल तिराहा से फ्रूट केक का, अविनाश टे्रडर्स से नमकीन का, कोकोआ बीन्स अंसल एपीआई से बेकरी कुकीज का, नरेश बेकरी से चिस्ट्राव और ऑरेन्ज पील, मनमोहन बेकरी, केक्स रस्क, मुंशी बेकर्स से कोका पाउडर, केक बेकर्स से कुकीज, ऑलवाउटी डीजटर्स से वनीला केक का, केक इनटाइम से ड्राई केक और कुकीज का, यमी बेकर्स से काजू नॉनखटाई और विक्की राजपूत से रेड चिली पाउडर का नमूना भरा गया है। भरे गये नमूनों को जांच के लिए भेजा जायेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button