राज्य

एनकाउंटर में 2 आतंकवादी ढेर,AK-47 भी बरामद

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर से आज दो अलग-अलग जगहों से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई। पहले कुलगाम में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। अब श्रीनगर में भी मुठभेड़ चल रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबि, इसमें अब तक एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। मौके से गोला बारूद के साथ एक एके राइफल बरामद की गई है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के चावलगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि जब बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान एक आतकंवादी मारा गया। उसकी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button