एक हाथ में विकास की छड़ी दूसरे में होगी बुलडोजर की स्टेयरिंग !!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मिल्कीपुर व बीकापुर में कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर पर ताला डलवा दिया था। वहीं सपा के कार्यकाल में रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं गईं। सैकड़ों राम भक्त मारे गए थे, लेकिन आज पूरा विश्व अयोध्या की ओर देख रहा है। हमारे एक हाथ में विकास की छड़ी है तो दूसरे हाथ में बुलडोजर का स्टेयरिंग। गुंडों, आतंकवादियों के खात्मे के लिए हम बुलडोजर का इस्तेमाल करते रहेंगे। उन्होंने दोनों ही क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
नए लुक में नजर आईं पोलिंग अफसर , सोशल मीडिया पर मचाई थी सनसनी
मिल्कीपुर में पांच नंबर ट्यूबवेल मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि यदि अयोध्या की पांचों सीटें जीतेंगे तो उत्तर प्रदेश में 325 सीट वाली दमदार और मजबूत सरकार बनेगी। आपको दमदार और असरदार सरकार चाहिए या फिर दुमदार और मजबूर सरकार। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ धाम की कृपा से मिल्कीपुर प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा का जन्म हुआ है। इसीलिए अयोध्या में हमने मिल्कीपुर से प्रचार की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने फ्री टेस्ट किए, फ्री उपचार की व्यवस्था की, फ्री में टीके लगवाए। इसके साथ ही डबल इंजन की सरकार लोगों को राशन का डबल डोज भी दे रही है। क्या कभी सपा, बसपा और कांग्रेस ने यह काम किया था। पिछली सरकार में ईद और मोहर्रम पर बिजली आती थी, होली और दीपावली पर बिजली गुल हो जाती थी। आज हमने बिना भेदभाव के प्रदेश वासियों को अनवरत बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करवाई है।
आज बरगलाने के लिए बहुत सारे लोग आ गए हैं लेकिन आपको अगर शांति, सुरक्षा, सद्भाव के साथ विकास चाहिए तो आप सोच लीजिए कि आप को शांति, सुरक्षा और सद्भाव कहां मिल सकता है। योगी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में 45.50 लाख मकान गरीबों के बने। सिर्फ अयोध्या जनपद में 48 हजार गरीब परिवारों के लिए मकान की व्यवस्था की गई। इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फ्री राशन, पेंशन सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाएं बिना भेदभाव के संचालित हो रही हैं। कोरोना महामारी में भाजपा के लोग घर-घर लोगों की मदद कर रहे थे तब सपा, कांग्रेस और बसपा वाले गायब थे। सीएम ने कहा कि सपा प्रदेश में विकास नहीं चाहती। आप लोगों के इस हुजूम को देखकर लग रहा है कि 10 तारीख के बाद उन्हें मायूसी ही हाथ लगेगी।
इनसेट
सरकार बनने पर दो करोड़ युवाओं को देंगे टैबलेट – योगी ने कहा कि सपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि सरकार को युवाओं को स्मार्ट फोन नहीं देना चाहिए, लेकिन हमने संकल्प लिया है कि अभी हमने टैबलेट और स्मार्ट फोन देने के लिए एक करोड़ युवाओं को चिह्नित किया है। 10 मार्च के बाद सरकार बनने पर हम दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन के साथ नौकरी व अन्य रोजगार के लिए ऑनलाइन खर्चा भी वहन करेंगे।
समाजवादियों का हाथ आतंकवादियों के साथ – योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा ने आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेकर अपना एजेंडा लोगों के सामने रख दिया है। समाजवादियों का हाथ आतंकवाद के साथ, इनकी संवेदना आम जनमानस के साथ कभी नहीं रही है। समाजवादी पार्टी दंगाइयों का सहयोग करती है। आतंकवादियों का सहयोग करती है। सपा की पहचान अराजक तत्वों से होती है। वहीं भाजपा की पहचान विकास व राम मंदिर, बहन बेटियों की सुरक्षा के संकल्प एवं गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करने वाले दल के रूप में होती है।
सपा का मुफ्त बिजली देने का वादा छलावा बीकापुर क्षेत्र में सोहावल के आरडी इंटर कॉलेज सुचितागंज में मुख्यमंत्री ने सपा के मुफ्त बिजली देने के वादे को छलावा बताते हुए कहा कि अब उनके द्वारा मुफ्त बिजली देने का वादा किया जा रहा है। जो सिर्फ छलावा है। सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं जाति-समुदाय मे बांटकर दी जाती रहीं, लेकिन डबल इंजन की मौजूदा सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। कोरोना काल जैसी महामारी से निपटने के लिए मुफ्त वैक्सीन, राशन, बेरोजगार प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने सहित 18 से 20 घंटे बिजली देेने का काम किया। सपा मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि सबका साथ लेकर सरकार बनाई लेकिन विकास सिर्फ सैफई परिवार का किया। जनमानस को बरगला कर केवल कुर्सी हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगों को वोट देना बहुत बड़ा पाप होगा।
सीएम ने सपा, कांग्रेस और बसपा पर साधा निशाना – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें दंगावाली पार्टी करार दिया है। साथ ही चेताया कि प्रदेश में 10 मार्च के बाद फिर डबल इंजन की भाजपा सरकार होगी। इसके एक हाथ में विकास की चाभी तो दूसरे हाथ में बुलडोजर की स्टेयरिंग होगी। बुलडोजर गरजेगा, जिससे आम लोगों को सुरक्षा मिलेगी। गरीबों का हक हड़पने वालों को बुलडोजर सबक सिखाएगा। सीएम योगी मंगलवार को गौरा विधानसभा के गिन्नीनगर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पहला फैसला आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का होता था जबकि हमने अन्नदाता को कर्जमुक्त बनाने का फैसला किया। पहले पर्व और त्योहार पर दंगे होते थे लेकिन भाजपा सरकार में प्रदेश भयमुक्त और दंगामुक्त प्रदेश बना। माफिया और गुंडे जेल गए और उनके आलीशान मकानों पर बुलडोजर चला। भाजपा प्रत्याशी प्रभात वर्मा के पक्ष में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि पहले बिजली जाति और मजहब देख कर मिलती थी। ईद और मोहर्रम पर तो बिजली की पूरी सप्लाई आती थी लेकिन होली और दीपावली पर बिजली नहीं मिलती थी। हमने सबका साथ सबका विकास पर काम कर बिना पक्षपात के सभी को 24 घंटे बिजली सप्लाई उपलब्ध कराने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है, सपा, बसपा व कांग्रेस मंदिर निर्माण में बाधक हैं। सपा गोली चलवाती है, बसपा निर्माण रुकवाती है और कांग्रेस ताला लगवाती है।
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सीएम ने कहा कि यूपी में कांग्रेस आती है तो यहां के लोगों की बात करती है, बाहर यूपी वालों को इसी कांग्रेस के नेता गाली देते हैं। कोरोना काल में सरकार के कामकाज को गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जीविका और जीवन बचाने के लिए हर संभव कार्य किया। डबल इंजन की सरकार में डबल डोज अनाज दिए जाने की बात कहते हुए मौजूद भीड़ से हाथ उठा कर पूछा कि राशन मिल रहा है की नही। सपा को दंगाईयों को संरक्षण देने वाली पार्टी करार देते हुए आरोप लगाया कि हम चुनाव से पहले एक करोड़ नौजवानों का टैबलेट व स्मार्ट फोन दे रहे थे, लेकिन सपा ने आयोग में शिकायत कर वितरण रोकने की मांग कर अड़ंगा लगा दिया। सरकार बनने पर दो करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन देंगे, इसको चलाने का खर्चा भी सरकार उठाएगी। कहा कि सरकार बनने पर सभी की खुशहाली और बेहतरी का काम होगा। इसके लिए गौरा प्रत्याशी प्रभात वर्मा के साथ ही सातों सीटों के प्रत्याशियों का नाम लेकर जिताने की अपील की।
सौगातों की याद दिला मांगा वोट – सीएम योगी ने जिले में भाजपा सरकार की ओर से किए गए कार्य व दी गयी सौगातों की याद दिलाकर उपस्थित जनसमूह से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। कहा कि सपा गरीबों को मकान नहीं देती थी, हमने 62681 गरीबों को मकान दिए। 5.70 लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि से हर साल छह हजार दे रहे हैं। 1.42 लाख बुजुर्गों, 60 हजार 200 विधवा महिलाओें और 19600 दिव्यांगजनों को पेंशन दे रहे हैं। बताया कि प्रदेश के 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया, जिसमें गोंडा के 99900 किसानों का कर्जा माफ किया। इसी तरह उन्होंने अन्य योजनाओं के बारे में बताया।