main slideउत्तर प्रदेश

एक सिपाही गंभीर रूप से घायल, बदायूं में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

बदायूं. बरेली हाईवे पर बुधवार को बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वहीं, दो सिपाही भी घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। एक बदमाश को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, जबकि दो पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
बाइक चेकिंग के दौरान बदमाशों ने मारी गोली
– शाम 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाश बिनावर थाना क्षेत्र में बरेली हाईवे पर लूटपाट कर रहे हैं।
– इसके बाद इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार यादव और सिपाही रसूलपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग करने लगे।
– इस बीच अपाचे बाइक से आ रहे तीन लोगों को पुलिस ने रोका तो वे फायरिंग करने लगे।
– एक गोली इंस्पेक्टर को लग गई और वह मौके पर ही गिर गए।
पुलिस के पीछा करने पर दोबारा शुरू कर दी फायरिंग
– पुलिस ने पीछा करके उन्हें घटबेटी इलाके में घेर लिया और दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई।
– यहां बदमाशों की गोली से सिपाही संतोष गंगवार और प्रमोद घायल हो गए।
– वहीं, एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
– सूचना पर आईजी वीएस मीणा, डीआईजी आशुतोष कुमार और एसएसपी सुनील सक्सेना समेत कई अधिकारी और आसपास के थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए।
हॉस्पिटल में हुई मौत
– पकड़ा गया बदमाश दातागंज थाना क्षेत्र के गांव पहरा गांव का है। इसके दोनों साथी फरार हो गए।
– घायल इंस्पेक्टर और सिपाहियों को इलाज के लिए बरेली के सिद्धि विनायक हॉस्पिटल ले जाया गया।
– यहां दरोगा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं सिपाही प्रमोद की हालत गंभीर है।
एटा का रहने वाला है इंस्पेक्टर
– इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार मूलरुप से एटा जिले के थाना नरौलीकलां के गांव अहरमई के रहने वाला था।
– वहीं, घायल दोनों सिपाही पीलीभीत के रहने वाले हैं।
– देररात तक बदमाशों की तलाश में घटबेटी और आसपास के जंगल में कांबिग जारी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button