राज्य

एक प्रेम कहानी का दुखद अंत

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ. यहां साइंस की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसने सुसाइड नोट में इसकी वजह प्रेम में नाकामी को बताया है. घटना गुलाबरा की गली नंबर 6 की है. स्टूडेंट यहां किराए से रह रही थी.

थाना प्रभारी मनीषराज भदौरिया ने बताया कि नेहा अरदासपुरी तामिया की निवासी थी. वह एमएससी की पढ़ाई कर रही थी. जब वह रोज की तरह रविवार सुबह पानी लाने रूम से नहीं निकली, तो उसके पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने मकान मालिक को बुलाकर दरवाजा खटखटाया. अंदर से आवाज नहीं आने पर लड़की के परिजनों को बुलाया गया. उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया.अंदर वह फंदे पर लटकी मिली.

टीआई भदौरिया ने बताया कि नेहा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. उसने लिखा है- वह प्रेम प्रसंग में नाकाम रही. उसके परिजनों ने भी उसका साथ नहीं दिया. इसके कारण वह ऐसा कदम उठा रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button