प्रमुख ख़बरें

एक को जिंदा पकड़ा, कुपवाड़ा में आर्मी ने एनकाउंटर में मार गिराए 4 आतंकी

श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आर्मी ने एक एनकाउंटर में 4 आतंकियों को मार गिराया और एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है। इन आतंकियों ने नौगाम सेक्टर से एलओसी पार की थी। सभी आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। जिंदा पकड़ा गया आतंकी बहादुर अली लाहौर का रहने वाला है। ये सभी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। एनकाउंटर अभी जारी है। रिजिजू बोले- पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आया…
– गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि एक आतंकी का जिंदा पकड़ा जाना बड़ी अचीवमेंट है। पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया।
– आर्मी की उत्तरी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने कहा कि इस साल घुसपैठ की ज्यादा कोशिशों को नाकाम किया गया।
– उन्होंने कहा, ”मौजूदा वक्त में हम पहले से ज्यादा तैयार हैं, पूरे कॉन्फिडेंट के साथ कह सकता हूं कि करगिल जैसे हालात दोबारा पैदा नहीं होंगे।”
विजय दिवस पर हमला कर सकते थे आतंकी
– आज पूरा देश करगिल वॉर में पाकिस्तान पर जीत का जश्न मना रहा है। द्रास सेक्टर में वॉर मेमोरियल और दिल्ली में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
– बताया जा रहा है कि इस बीच एलओसी पर घुसपैठ कर आतंकी जम्मू-कश्मीर, पंजाब और दिल्ली में बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे।
– ये सभी आतंकी मंगलवार तड़के एलओसी क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान गश्त कर रहे भारतीय जवानों की नजर उन पर पड़ी।
अब तक तीन आतंकी जिंदा हाथ लगे
– अगस्त, 2015 में उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर अटैक के बाद पाक आतंकी नवेद उर्फ कासिम खान को जिंदा पकड़ा गया था।
– 26/11 मुंबई अटैक के बाद पकड़े गए अजमल कसाब के बाद ये दूसरा आतंकी जिंदा हाथ लगा था। लेकिन अब बहादुर अली तीसरा है।
घुसपैठ पर होम मिनिस्ट्री के आंकड़े…
साल सीमा पर घुसपैठ मारे गए आतंकी
2016 (मई तक) 51 5
2015 121 46
2014 222 52
2013 277 38

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button