main slideउत्तर प्रदेश
एक की मौत, 15 और संक्रमित मिले
उरई/जलौन । कोरोना से शुक्रवार को एक की मौत हो गई, जबकि 15 नए केस मिले। मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 2828 हो गई है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 22 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। कोरोना संक्रमितों में पटेलनगर के दो, तरीबुल्दा कालपी का एक, रामनगर के दो, जबकि पूल टेस्टिंग में भरसूड़ा, मजीठ, चुर्खीवाल, गढऩ, मड़ोरा, टिमरों के एक-एक व्यक्ति समेत दस लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। शुक्रवार को 674 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए हैं। सीएमओ ने कहा कि नगर निकाय के सहयोग से संक्रमितों के घरों के आसपास सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। साथ ही उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही, ताकि संक्रमण का फैलाव रोका जा सके।