ऋचा चड्ढा को मिल रही जान से मारने की धमकी -Madam Chief Minister

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ को लेकर विवादों में घिर गई हैं। हाल ही में फिल्म के कुछ पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जिसके बाद से लगातार ऋचा का विरोध हो रहा है। हालांकि विवाद बढ़ता देख एक्ट्रेस माफी मांग चुकी हैं, लेकिन बात अब भी यहीं खत्म होती नज़र नहीं आ रही है।ऋचा को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं, इतना ही नहीं भीम सेना के प्रमुख नवाब सतपाल तवंर ने एक्ट्रेस की जुबान काटकर लाने वाले को ईनाम देने तक का एलान कर दिया है। । हालांकि ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का कहना है कि वो इन धमकियों नहीं डरती हैं। वहीं इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ऋचा का सपोर्ट किया है और इन सारी चीज़ों को गलत बताया है।स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ट्वीट को रीट्वीट किया है। उस ट्वीट में न्यूज़ पेपर की कुछ कंटिंग नज़र रही हैं जिन पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि ऋचा चड्ढा कि ज़ुबान काटकर लाने वाले को ईनाम दिया जाएगा। वहीं फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर का अपहरण करने वाले को भी ईनाम देने की घोषणा की गई है।भूपेंद्र चौधरी नाम के यूज़र के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘यह बहुत शर्मनाक है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। किसी फिल्म को लेकर आपके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं या और समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन यह आपराधिक धमकी और हिंसा के लिए उकसाना है। अम्बेडकरवादी, दलित, नारीवादी और सिर्फ समझदार लोग इसके खिलाफ खड़े हो जाओ।’ मैडम चीफ मिनिस्टर 22 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।
ऋचा ने मांगी थी माफी – एक पोस्टर रिलीज़ होने के बाद खड़े हुए बवाल पर ऋचा ने बयान जारी करते हुए कहा था, ‘यह फिल्म मेरे लिए एक अनुभव रही हैl फिल्म का प्रचार भी इससे अलग नहीं हैl फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद उसकी काफी आलोचना हुई है जो कि आवश्यक भी है। यह प्रमोशनल मटेरियल बनाने में मेरी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन ऐसा कहकर मैं निर्माताओं को दोष नहीं देना चाहती। उन्होंने आलोचना को गंभीरता से लिया है और उन्होंने नया पोस्टर जारी कर दिया है। गलती के लिए क्षमा चाहती हूं ऐसा जान-बुझकर नहीं किया है।’