main slideप्रेस विज्ञापित

उ0प्र0 में मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं एवं अनुकूल परिस्थितियां उपलब्ध – डॉ0 संजय कुमार निषाद

लखनऊ – ( सम्पर्क सूत्र- निधि वर्मा 20 अप्रैल, 2022 ) केन्द्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गत मंगलवार को नर्मदा, केवड़िया गुजरात में आयोजित एक दिवसीय समर मीट कार्यक्रम में उ0प्र0 के मत्स्य विकास मंत्री डॉ0 संजय कुमार निषाद ने प्रदेश में मत्स्य पालन की दिशा में लिये गये क्रांतिकारी निर्णयों एवं संचालित योजनाओं के बारे में पक्ष रखते हुए कहा कि उ0प्र0 में मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं एवं अनुकूल परिस्थितियां विद्यमान हैं। प्रदेश में नदियों की एक लम्बी श्रंखला एवं अन्य जल óतों की अधिकता है, जिसका उपयोग करते हुए उ0प्र0 सरकार केन्द्र एवं प्रदेश की योजनाओं का निष्पक्ष रूप से अधिकतम लाभ मत्स्य पालकों एवं मछुआरों को उपलब्ध करा रही है।

विभिन्न जनपदों में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

श्री निषाद ने कहा कि उ0प्र0 के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के कुशल नेतृत्व में पिछले 05 वर्षों में मत्स्य उत्पादन को रोजगार से जोड़ते हुए मत्स्य उत्पादकों की आमदनी को बढ़ाया गया है साथ ही प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए मत्स्य पालकों की आमदनी को दोगुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मात्स्यिकी क्षेत्र एवं मछुआ समुदाय की समस्याओं के निराकरण हेतु निरन्तर तत्पर एवं गम्भीर है और मत्स्य कृषकों विशेषकर लघु उद्यम से जुड़े, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं मछुआ समुदाय के विकास के प्रति वचनबद्ध है।

मत्स्य विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मत्स्य उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी ने 100 दिन, 06 माह एवं 05 वर्षीय योजनाओं का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसे क्रियान्वित करने का एजेण्डा तैयार किया है। इस सेक्टर को ग्रामीण वर्ग एवं शहरी वर्ग के युवाओं में लोकप्रिय बनाने के लिए व्यवहारिक बिन्दु शामिल किये गये हैं, जिससे शहरों में रहने वाले युवाओं को सुनिश्चित रोजगार के अवसर मुहैया कराने के साथ ही ग्रामीण अंचलों के युवाओं को उनके घर के आस-पास ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने समर समिट आयोजन के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि उ0प्र0 मत्स्य पालन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का हर संभव प्रयास करेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button