अयोध्या
उप जिला अधिकारी के साथ बैठक करते भाकियू पदाधिकारी
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के 21वें दिन उप जिलाअधिकारी सोहावल, तहसीलदार सोहावल ,थाना अध्यक्ष पूरा कलंदर, चकबंदी अधिकारी सदर सहित राजस्व एवं चकबंदी विभाग के लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों के साथ मैराथन पंचायत के बाद ओम प्रकाश पुत्र भगवानदीन निवासी मदरसा बाहर की समस्या का समाधान हो गया तहसील प्रशासन यह पाया कि ओमप्रकाश पुत्र भगवानदीन की खतौनी पर जबरदस्ती कब्जा किया गया है उप जिलाधिकारी सोहावल द्वारा ऐलान किया गया कि अभिलंब ओमप्रकाश पुत्र भगवानदीन को उनकी जमीन पर कब्जा दिला दिया जाएगा,
सोहावल तहसील की राजस्व संबंधी अन्य समस्याओं पर भी जिसमें गाटा संख्या 501 चक मार्ग छतिरवा, गाटा संख्या 100 नाला ग्राम दसौली तथा उर्मिला निषाद के सहन पर जबरदस्ती कब्जे को हटवाने ,नरेंद्र विश्वकर्मा निवासी कलाफर पुर के खतौनी पर अतिक्रमण हटाने और फरीद अहमद की एग्रीमेंट की जमीन पर कब्जा कराने के संबंध में सहमति बन गई है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौके पर अनुपालन करने की बात पर अड़े हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिला प्रशासन को प्रेषित 16 बिंदुओं की समस्याओं में से 4 बिंदुओं की समस्याओं का समाधान लगभग हो गया है
12 बिंदुओं की समस्याएं जिसमें धान खरीद ,गन्ना तथा अरविंद यादव पर लगे गुंडा एक्ट हटानेव अन्य तहसीलों के राजस्व की समस्याएं हैं जिसके समाधान हो जाने के बाद धरना समाप्त कर दिया जाएगा । भारतीय किसान यूनियन के नेता घनश्याम वर्मा, श्री राम वर्मा, सूर्यनाथ वर्मा ,सुमन पांडेय फरीद अहमद, राम गणेश मौर्य, अजय यादव ,अरविंद यादव, देवी प्रसाद वर्मा, संतोष वर्मा, राम जन्म वर्मा सहित धरना कारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 21-12- 2021 तक समस्या समाधान नहीं हो जाता है तो 21 दिसंबर की किसान महापंचायत में वृहद आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी अनिश्चितकालीन धरने पर आज जितेंद्र कुमार, नरेंद्र विश्वकर्मा, रामकरण ,राजेश खन्ना, सोनी देवी और उर्मिला निषाद, सीतादेवी, धर्मशिला, किरण पांडे ,ओमप्रकाश, बंदना देवी, विनोद निषाद , रामदीन मौर्य, अबरार खान ,दुखीराम आदि लोग बैठे रहे।