main slideउत्तर प्रदेशराज्य
उन्नाव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट में गैस का टैंक फटा

- बताया जा रहा है कि विस्फोट होने के बाद भगदड़ मच गई, हालांकि अभी घायलों के बारे में कोई सूचना नहीं
- यूपी के आईजी कानून-व्यवस्था ने कहा कि प्लांट में गैस लीक पर नियंत्रण कर लिया गया है
उन्नाव. यहां दही चौकी इलाके में गुरुवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैंस का एक टैंक फट गया। बताया जा रहा है कि टैंक के वॉल्व में लीक था, जिसके बाद यह धमाका हुआ। मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं। प्लांट के आसपास में आवागमन बंद कर दिया गया। करीब 4-5 किमी के क्षेत्र को हाईअलर्ट कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, प्लांट में युद्ध स्तर पर लीकेज रोकने का काम किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर आसपास के कई गांव खाली करवाए गए। उप्र के आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि गैस लीक पर नियंत्रण पा लिया गया है। फिलहाल, वातावरण सामान्य होने पर कुछ वक्त लगेगा।
