उन्नाव जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के मोदी ने क्यों छूए पैर ?
उन्नाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने अनोखे अंदाज से जनता को प्रभावित करते ही रहते हैं. कभी उनके कपड़े लोगों को भा जाते हैं, कभी उनके शब्द लोगों की जिंदगी बदलने वाले साबित होते हैं और कभी उनका व्यवहार जनता को उनका फैन बनाता हैं. यूपी चुनाव से जुड़ी एक रैली के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ जिससे हर तरफ फिर एक बार पीएम मोदी की तारीफ हो रही है. साथ ही इस वाकये से जुड़ा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
यह वाकया उन्नाव शहर का है. यहां एक चुनावी रैली के दौरान मंच पर जिले के अध्यक्ष अवधेश कटियार ने पीएम मोदी को श्रीराम की मूर्ति भेंट की. मूर्ति पीएम को देने के बाद अवधेश कटियार ने उनके पैर में छुए. उसी पल पीएम मोदी ने ना सिर्फ अवधेश को रोक दिया बल्कि खुद उनके पैर छू दिए.एक कार्यकर्ता के पैर सिर्फ मोदीजी ही छू सकते है
उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने पहले अवधेश को उनके पैर छूने से रोका और फिर कुछ कहते हुए खुद ही उनके पैर छुए.वजह के तौर पर सामने यह आया है कि पीएम मोदी श्रीराम की मूर्ति देने वाले से अपने पैर नहीं छुआ सकते.
अवधेश कटियार को सितंबर 2021 में ही उन्नाव का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्नाव में 6 विधानसभा सीटे हैं. इन पर चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है.