प्रमुख ख़बरेंव्यापार

उत्पादकता बढ़ाने के लिए मैराथॉन ‘उद्योग मंथन’ का आयोजन

नई दिल्ली। भारतीय उद्योगों में उत्‍पादकता तथा गुणवत्‍ता बढ़ाने के लिए भारतीय गुणवत्ता परिषद, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद और अन्य उद्योग निकायों के साथ मिलकर उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग विशेष वेबिनार मैराथॉन- ”उद्योग मंथन” का आयोजन कर रहा है।

‘उद्योग मंथन’ की शुरुआत 04 जनवरी को हुई और यह 02 मार्च तक चलेगा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को इसके एक सत्र की अध्‍यक्षता करेंगे।

पैंतालीस सत्रों वाली इस वेबिनार श्रृंखला में विनिर्माण और सेवाओं के विभिन्न प्रमुख भागों को शामिल किया जा रहा है।

प्रत्येक वेबिनार में दो घंटे का सत्र होगा, जिसमें एक विशेष कार्यक्षेत्र में क्षेत्रीय तथा उद्योग विशेष के विशेषज्ञों के नेतृत्व में चर्चा होने का कार्यक्रम है।

इस आयोजन में हिस्सा लेने वालों में उद्योग, परीक्षण और मानक निकायों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

इसमें रुचि रखने वाले लोगों के लिए इन सभी सत्रों को यू-ट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जायेगा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज बताया कि ”उद्योग मंथन” चुनौतियों तथा अवसरों की पहचान करेगा और समाधान तथा सर्वोत्तम प्रथाओं पर ध्यान आकर्षित कराएगा।

यह वार्तालाप गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए उद्योगों तथा क्षेत्रों में सीखने के लिए सक्षम बनाएगा, साथ ही इसका उद्देश्य ”वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा देने के लिए ”आत्मनिर्भर भारत” के दृष्टिकोण को साकार करना है।

श्री गोयल ने भारतीय उद्योगों से गुणवत्ता और उत्पादकता में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित करने तथा इन पहलुओं पर मंथन सत्र शुरू करने का आह्वान किया है जिससे देश को उच्च गुणवत्ता, कुशल निर्माता, व्यापारी और सेवा-प्रदाता के रूप में मान्यता मिल सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button