लखनऊ

उत्तर रेलवे ने मानी व्यापारियों की मांग

लखनऊ । हाल ही में ऊंचाहार-अमेठी रेलखंड का बीते दिनों जब उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने किया तो परिणाम यह रहा कि इस रेलखंड से जुड़ी लाइन परियोजना के कार्यों में तेजी आ गई। इस बाबत डीआरएम लखनऊ मंडल एसके सपरा ने कहा कि परियोजना का शुरूआती सर्वे कई साल पहले हुआ था और नई लाइन को भूमि अधिग्रहण का काम साल 2018-19 में शुरू किया गया। इस अधिग्रहण के लिये तीन जिलों प्रतापगढ़, अमेठी व रायबरेली के प्रभावित सभी 66 गांवों में जरूरी भूमि की पहचान व मार्किंग के बाद रेलवे एक्ट 2008 के तहत 27 गांवों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की गई।

लेकिन अब रायबरेली जिले की सलोन तहसील का कुछ भाग जहां सलोन रेलवे स्टेशन व अन्य सुविधायें प्रस्तावित थीं, उस स्थल पर बीते कुछ सालों से उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम ने बडेÞ पैमाने अपना क्षेत्र स्थापित कर लिया है। जिसके चलते कुछ व्यापारियों द्वारा रेल लाइन को थोड़ा हटाकर बनाने के लिये प्रत्यावेदन किया गया। यही नहीं इस प्रत्यावेदन पर स्थानीय प्रशासन ने भी अनुशंसा की। बताया गया कि राज्य सरकार के निवेदन पर रेल मंत्रालय ने सलोन तहसील के इस औद्योगिक क्षेत्र को बचाते हुए वैकल्पिक आरेखण को निर्देश दे दिये हैं। इसके लिये सर्वे का काम निर्माण विभाग द्वारा जल्द किया जायेगा और रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दी जायेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button