कानपुर

उत्तर-पश्चिमी हवाओं की नमी ने बढ़ाई ठंड

कानपुर। उत्तर-पश्चिमी हवाओं की नमी ने शुक्रवार सुबह ठंड बढ़ा दी और कुछ इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी के चलते लोगों को शीतलहर का एहसास हुआ। हालांकि न्यूनतम तापमान बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर पहाड़ी इलाकों पर दिखना शुरू हो गया है। इस क्रम में उत्तरी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। उत्तरी हिमालय से आने वाली शीत हवाएं कानपुर सहित पूरे मण्डल में ठंड को बढ़ा रही हैं। बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी अंडमान सागर के करीब एक मौसमी सिस्टम निम्न दबाव के रूप में विकसित हो रहा है। दूसरा, जो अरब सागर के ऊपर एक सिस्टम पहुंचा है,जिसकी वजह से अरब सागर के ऊपर घने बादल हैं वह आने वाले दिनों में देश के अन्य राज्यों में मौसमी हलचल का कारण बनेंगे। डॉ पांडेय ने बताया कि अगले दो दिन में शहर ही नहीं मंडल में बूंदाबांदी व बारिश होने की उम्मीद है। इससे शीतलहर तेज होगी। किसान फसलों की बुवाई का काम दो दिन बाद मौसम साफ होने के बाद ही करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button