uncategrized

उत्तर कोरिया ने सी ऑफ जापान की ओर दागी मिसाइल

टोक्यो. उत्तर कोरिया की तरफ से जापान की ओर मिसाइल दागे जाने की खबर है. उत्तर कोरिया ने सी ऑफ जापान की ओर मिसाइल दागी है. खास बात है कि हाल ही में हुई एक रूलिंग पार्टी कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जॉन्ग उन ने सैन्य क्षमता में इजाफा जारी रखने की बात कही थी. खबर है कि मिसाइल की घटना के बाद जापान में उच्च स्तरीय चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

जापानी सरकार ने बताया कि नॉर्थ कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. जापान कोस्ट गार्ड के अनुसार, एक अज्ञात मिसाइल पहले ही क्षेत्र में उतर चुकी है. दक्षिण कोरिया सेना ने बताया कि यह सी ऑफ जापान की ओर दागी गई थी. वहीं, एनएचके टीवी के हवाले से स्पूतनिक ने लिखा कि जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय के तहत संकट प्रतिक्रिया केंद्र का गठन किया गया है.
उत्तर कोरिया की तरफ से किए गए संभावित बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च के बाद जापान सरकार ने यह फैसला लिया है. उत्तर कोरिया ने आखिरी बार अक्टूबर 2021 में मिसाइल लॉन्च की थी. उस दौरान उत्तर कोरिया ने सबमरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल के नए प्रकार का परीक्षण किया था. इस परीक्षण के बाद ही चिंताएं बढ़ गई थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button