उत्तराखण्ड पर्यटन परिषद और वन विभाग में कुल 93 पदों पर भर्ती !!
नई दिल्ली। उत्तराखण्ड सरकार के विभागों में सरकारी नौकरियों पर सीधी भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राज्य सरकार के होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा विभाग, सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड पर्यटन परिषद और वन विभाग में कुल 93 पदों पर भर्ती (सं. 41/UKSSSC/2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समाप्त की जानी है। जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, उनमें अन्वेषक कम संगणक, सांख्यिकी सहायक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी और सहायक शोध अधिकारी शामिल हैं।
गढ़वा जिले में तिल का लड्डू अब रहस्य बना
जानें योग्यता
अन्वेषक कम संगणक पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकनॉमिक्स या सांख्यिकी या गणित में यूजी/पीजी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और कंप्यूटर पर वांछित गति होनी चाहिए। सांख्यिकी सहायक पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में यूजी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और कंप्यूटर पर कार्य करने में दक्ष होना चाहिए। इसी प्रकार, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के लिए उम्मीदवारों को गणित या सांख्यिकी या गणितीय सांख्यिकी में स्नातक होना चाहिए। योग्यता सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
कहां और कैसे करें आवेदन?
उत्तराखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों में विज्ञापित पदों की घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट, sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर मांगे गये विवरणों के माध्यम से पंजीकरण कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को आयोग अप्लीकेशन पोर्टल, recruitment.uksssconline.in पर जाकर सम्बन्धित पद के लिए आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन के समय शुल्क नहीं देना होगा क्योंकि राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च 2022 तक विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क न लिए जाने की घोषणा की गयी है।