उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर आवेदन की अंतिम तिथि जारी;
उत्तराखंड: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से निकाली गई हेड कांस्टेबल की 272 पदों पर भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि करीब है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 23 फरवरी 2022 तक sssc.uk.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की लिखित परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित कराई जा सकती है।
भूख हड़ताल को स्थगित करने का फैसला- अन्ना हजारे !!
शैक्षिक योग्यता –
जिन अभ्यर्थियों ने 12वीं की परीक्षा फिजिक्स, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों के साथ पास की हो वे इस भर्ती में आवेदन के योग्य माने जाएंगे।
आयु सीमा:
यूकेएसएसएससी हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वालों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
भ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों वाली बहुविकल्पीय प्रश्नों की होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। वहीं इस परीक्षा में एक चौथाई निगेटिव मार्किंग भी होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।