main slideउत्तराखंड
उत्तराखंड के जंगलों में आगः चपेट में आए शिमला के ये हिस्से, ऑपरेशन फिर शुरू
नई दिल्ली. उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग अब हिमाचल तक पहुंच गई है। शिमला की 12 जगहों पर ये आग पहुंची है। 50 हेक्टेयर एरिया इसकी चपेट में है। इस बीच, सोमवार को इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है। लो-विजिबिलिटी और धुएं के कारण सुबह ऑपरेशन नहीं हो सका। एयरफोर्स के प्लेन ऊपर से जंगल में पानी गिरा रहे हैं। अभी तक 70% हिस्से पर काबू पा लिया गया है। सैटेलाइट इमेज में दिखा- कैसे 24 घंटे में बढ़ गई आग…
– इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) की हैदराबाद लैब ने सैटेलाइट इमेज जारी किया है।
– इसमें खुलासा हुआ है कि कैसे आग 24 घंटे में 4 गुना ज्यादा फैल गई।
– इमेज में दिख रहा है कि जंगलों में 200 लोकेशन्स पर आग लगी हुई है।
और भी बुरे हैं हालात
– उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग और फैलती जा रही रही है। राज्य में कम से कम 200 इलाके ऐसे हैं जहां आग लगी हुई है।
– आग नॉर्दन हिल एरिया में फैल रही है। इस रीजन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तरप्रदेश के 1000 से ज्यादा फायर एक्टिव लोकेशन दिखाई दे रहे हैं।
– शिमला रीजन के डीएफओ रमन शर्मा के मुताबिक 50 से 60 हेक्टेयर एरिया आग से इफेक्टेड है।
– उन्होंने बताया कि ट्रेम्प्रेचर बढ़ने के बाद से कई एरिया आग से इफेक्टेड हुए हैं।
– उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि कई डिपार्टमेंट के 10 हजार से ज्यादा लोगों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है।
– सेटेलाइट इमेज के मुताबिक नॉर्थ इंडिया के 1300 फायर लोकेशन पर यह आग फैली हुई है।
– रविवार को जारी की गई इन सैटेलाइट इमेज में इसरो ने डॉट के रेड साइन के साथ उन जगहों को दिखाया है जहां अभी आग लगी हुई है।
– उन्होंने बताया कि ट्रेम्प्रेचर बढ़ने के बाद से कई एरिया आग से इफेक्टेड हुए हैं।
– उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि कई डिपार्टमेंट के 10 हजार से ज्यादा लोगों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है।
– सेटेलाइट इमेज के मुताबिक नॉर्थ इंडिया के 1300 फायर लोकेशन पर यह आग फैली हुई है।
– रविवार को जारी की गई इन सैटेलाइट इमेज में इसरो ने डॉट के रेड साइन के साथ उन जगहों को दिखाया है जहां अभी आग लगी हुई है।
– इन जगहों की 24 घंटे पुरानी इमेज भी जारी की गई है। जिनमें दिखाई देता है कि तब आग इतनी नहीं फैली थी।
अभी क्या हैं हालात?
– आग बुझाने के लिए एयरफोर्स और एनडीआरएफ की टीम ऑपरेशन चला रही है।
– उत्तराखंड के जंगलों का 2270 हेक्टेयर एरिया और 5 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं।
– श्रीनगर और कोटेश्वर से 6000 लोगों को दूसरी जगह भेजा गया है। कई गांवों को खाली कराया गया है।
– इधर, वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग फैलने से फिलहाल टेम्प्रेचर में कोई चेंज नहीं देखा गया है।
– राहत की खबर यह है कि उत्तराखंड में सोमवार दोपहर बाद बारिश हो सकती है।
– उत्तराखंड के जंगलों का 2270 हेक्टेयर एरिया और 5 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं।
– श्रीनगर और कोटेश्वर से 6000 लोगों को दूसरी जगह भेजा गया है। कई गांवों को खाली कराया गया है।
– इधर, वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग फैलने से फिलहाल टेम्प्रेचर में कोई चेंज नहीं देखा गया है।
– राहत की खबर यह है कि उत्तराखंड में सोमवार दोपहर बाद बारिश हो सकती है।
पिछले 89 दिन से लगी हुई है आग
– सैटेलाइट से ली गई इन इमेज में हल्का सा अंतर दिखाई दे रहा है जिससे इसका कंपेरिजन करना थोड़ा मुश्किल है।
– यह आग पिछले 89 दिन से लगी हुई है। इससे करीब 3000 एकड़ के जंगल पर असर पड़ा है।
– इनवायरमेंट मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर के मुताबिक अकेले उत्तराखंड में 1200 जगहों पर आग एक्टिव है।
– आग लगने से निकलने वाले धुएं के चलते हिली एरिया में बिजिविलिटी कम होने के चलते आग बुझाने के लिए भेजे गए एयरफोर्स के MI-17 हेलिकॉप्टर भी वापस लौट गए थे।
– इसके बाद एयरफोर्स की टीम को भी वहां डिप्लाइड किया गया है। जिसके बाद आग बुझाने का काम फिर से शुरु हो सका है।
– यह आग पिछले 89 दिन से लगी हुई है। इससे करीब 3000 एकड़ के जंगल पर असर पड़ा है।
– इनवायरमेंट मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर के मुताबिक अकेले उत्तराखंड में 1200 जगहों पर आग एक्टिव है।
– आग लगने से निकलने वाले धुएं के चलते हिली एरिया में बिजिविलिटी कम होने के चलते आग बुझाने के लिए भेजे गए एयरफोर्स के MI-17 हेलिकॉप्टर भी वापस लौट गए थे।
– इसके बाद एयरफोर्स की टीम को भी वहां डिप्लाइड किया गया है। जिसके बाद आग बुझाने का काम फिर से शुरु हो सका है।