उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल.गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है. गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बड़े लंबे इंतजार के बाद गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. तो वहीं अब तक प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. सीनियर लीडर इंदिरा ह्रदयेश के निधन के बाद नेता विपक्ष का पद खाली हुआ था. हरीश रावत इलेक्शन कैंपेन कमिटी के चेयरमैन होंगे, जबकि हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा उपाध्यक्ष होंगे. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल को इलेक्शन कैंपेन कमिटी का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. आर्येन्द्र शर्मा को पार्टी ने कोषाध्यक्ष बनाया है.
गणेश गोदियाल साल 2022 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनकर आए. तब उन्होंने उस वक्त के कद्दावर नेता रमेश पोखरियाल निशंक को हराया था. ये जीत उनके जीवन की बड़ी जीत थी. साल 2007 में गोदियाल चुनाव हार गए, लेकिन फिर 2012 में उन्होंने श्रीनगर सीट से धन सिंह रावत को हराया. फिर साल 2017 में गोदियाल धन सिंह से चुनाव हार गए. गणेश गोदियाल का ताल्लुक मूल रूप से पौड़ी ज़िले के पैठाणी से है और कांग्रेस में वो ब्राह्मण नेता हैं. इस इलाके में गोदियाल को सत्ता में ना रहते हुए राठ क्षेत्र को ओबीसी घोषित करने का श्रेय जाता है.
उत्तराखंड कांग्रेस में जो बदलाव हुए हैं, उससे यही लगता है कि कहीं न कहीं कांग्रेस नेतृत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भरोसा जताया है. हरीश रावत के हाथों में चुनाव प्रचार की कमान दी है. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं. हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने तमाम समितियों की घोषणा करके सभी गुटों को संतुष्ट करने की कोशिश की है. बड़ा सवाल यही है क्या इस कवायद से उत्तराखंड कांग्रेस में जारी खींचतान समाप्त हो जाएगी? अब इस नई टीम के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के सभी गुट संतुष्ट होते है या नहीं ये तो आने वाला वक़्त बताएगा.