प्रमुख ख़बरेंराज्यलखनऊ

उत्तर प्रदेश में मेट्रो समाजवादियों ने बनवाई – अध्यक्ष अखिलेश यादव !!

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रविवार को जहां एक तरफ विधाननसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है. तो वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रविवार को खुद चुनावी मैदान में उतर कर सरोजनीनगर विधानसभा में समाजवादी विजय यात्रा कर रहे हैं. सरोजनी नगर में सपा के रोड शो के दौरान अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित किया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) उद्घाटन का उद्घाटन करते रहे, मेट्रो समाजवादियों ने बनवाई और उद्घाटन बाबा जी ने किया.

‘कचरा सेठ’ का तड़का मजेदार क्रॉसओवर; कोई न कोई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज !!

अखिलेश यादव के इस रोड शो के लिए लोगों में काफी उत्साह और जुनून देखने को मिल रहा है. हर तरफ अखिलेश जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं. बता दें कि मुखिया अखिलेश यादव के अलावा भाजपा के स्‍टार प्रचारक मुख्‍यमंंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी सरोजनी नगर में चुनावी हुंकार भरी. इसके आलावा अखिलेश ने चुनावी वादा करते हुए जनता से कहा कि आने वाले समय में सपा की सरकार बनने पर लखनऊ में उद्योग कारखाने लगाने में भी मदद करेंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरोजनी नगर में समाजवादी विजययात्रा के लिए सड़कों पर समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. लोगों ने अखिलेश यादव का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. हर तरफ “यूपी की एक पुकार है चाहिए सपा सरकार है” और “लखनऊ ने दिया संदेश आ रहे हैं अखिलेश” जैसे कई नारे लगने लग रहे हैं. अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले, दूसरे, तीसरे चरण के बाद भाजपा चौथे चरण में भी होगी साफ. जनता बाबा साहेब के दिए संविधान को बचाने के लिए साइकिल चुनाव चिन्ह का बटन दबाएगी, सपा गठबंधन की सरकार बनाएगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button