प्रमुख ख़बरेंराज्य

उतराला होली सड़क का निर्माण कार्य से आगे शुरू;

बैजनाथ। उतराला होली सड़क निर्माण कार्य में देरी को लेकर लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि काफी समय से इस सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक इसे पूरे नहीं किया जा सका है। सड़क निर्माण को लेकर उतराला होली सड़क निर्माण चिंतन समिति के सदस्यों ने मंगलवार को अपनी मांगों के लेकर चिंतन समिति के अध्यक्ष धर्मचंद मक्कड़ के नेतृत्व में उप मंडल अधिकारी नागरिक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा।

हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी और व्यवसाय के लिए 5 लाख रुपए – शिवपाल सिंह

हाल में सरकार ने इस सड़क के तेरह करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है परंतु उस राशि को पहले से बनी सडक विनवा नगर से तेरह किलोमीटर की दूरी तक खर्च करना प्रस्तावित है जो कि सरासर गलत है क्योंकि पहले से बनी बनाई सड़क पर लीपापोती करने में बार बार खर्च करना न तो जनता के हित में है और न ही सरकार के हित में ऐसा करने से आगे की नई सड़क बनाने का सपना उम्र भर पूरा होना नामुमकिन है।

बिना किसी दबाव के उतराला होली सड़क का निर्माण

चिंतन समिति के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि वह बिना किसी दबाव के उतराला होली सड़क का निर्माण भतडेलू नामक स्थान से आगे शुरू करें। समिति का मानना है कि अगर डीपीआर जनता की मांग के विपरीत और गलत बनी है। तो इसमें जनता के धन की बर्बादी क्यों हो रही है। सोखडु फोरवे से भतडेलू तक सड़क तत्कालीन विधायक दूलो राम के प्रयासों से 5 किलोमीटर तक बन चुकी है। इसके बाद भी इस सड़क पर लगभग दो करोड़ की धनराशि नाबार्ड के तहत खर्च हुई। परंतु यह सड़क बस योग्य नहीं बन पाई है इसकी भी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। ताकि इलाके की जनता को असलियत का पता लग सके।

उन्होंने इसके साथ होली सुराही सड़क का काम शीघ्रता से लाके बाली माता से आगे आरंभ करने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि इस सड़क की दूरी केवल मात्र 800 मीटर है परंतु पिछले 10 सालों से यह काम पूरा नहीं हो सका है यह बहुत ही खेद की बात है। लोगों का मानना है कि भरमौर जैसे जनजाति वाले क्षेत्र के लिए बजट तो बहुत आता है परंतु विभाग तथा शासन की इच्छा शक्ति के चलते काम परवान नहीं चढ़ पा रहा है। इस मौके पर समिति के महासचिव राज कपूर गुरदास राम मिलापचंद कपूर तथा भारी संख्या में नारी शक्ति था अन्य लोग मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button