main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

ई-रिक्शों पर दर्ज होगा महिला हेल्पलाइन

पीलीभीत । शहर में संचालित ई रिक्शों पर भी अब चालक का नाम लिखा जाएगा। इसके साथ ही रिक्शा पर महिला हेल्पलाइन और इंमरजेंसी के कॉल नंबरों को लिखा जाएगा। डीएम से मिले निर्देश पर इसको लेकर शहर में शनिवार को अभियान शुरू किया गया। पंजीकृत ई रिक्शा चालकों को ड्रमंड कालेज मैदान में बुलाया गया। इसमें पंजीकृत मात्र तीस रिक्शा ही आ सके। सभी का एआरटीओ और यातायात पुलिस की टीम ने परीक्षण किया। रिक्शों पर मिले निर्देश के तहत कार्रवाई की गई। एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि पुलिस के सहयोग से ईरिकशा का अभियान चला। चालक का नाम, महिला हेल्पलाइन आदि लिखा जाएगा। पंजीकृत रिक्शा में तीस में कार्रवाई की गई है। इस दौरान 40 पंजीकरण योग्य मिले है। 46 ऐसे थे जो कबाड में है। ऐसे चालकों को 20 नवंबर तक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए है। चेतावनी दी गई है कि यदि पंजीकरण नहीं हुआ तो अभियान चलाकर कटवाने की कार्रवाई होगी। शहर में छह सौ रिक्शा पंजीकृत है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button