ईशा देओल डिजिटल डेब्यू को लेकर हैं एक्साइटेड

मुंबई: ‘कोई मेरे दिल से पूछे’फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ईशा देओल ने 2012 में अपनी शादी और बच्चों के बाद फिल्मों कुछ सालों के लिए छुट्टी ले ली. लेकिन इशा एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं. ईशा देओल जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इससे पहले एक फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था, जिसका टाइटल था ‘एक दुआ’ जिसका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुआ था. आपको बता दें कि, ईशा ने इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस काम भी किया था. हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने डिजिटल स्पेस, फिटनेस और भी अन्य चीजों के बारे में बात की.
के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अगर आज के समय में मुझे डेब्यू करना होता तो मैं एक एक्शन फिल्म जरूर चुनती. यह ऐसी चीज है जिसे मैं आजमाना चाहूंगी.” ओटीटी प्लेटफॉर्म के पॉपुलैरिटी के बारे में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में काम की कमी नहीं है, जिसे कोई भी चुन सकता है. उन्होंने उस समय को याद किया जब उनकी मां, अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी इस क्षेत्र में कुछ अद्भुत काम किया था.
ईशा देओल ने आगे कहा, “ओटीटी प्लेटफॉर्म फलफूल रहा है और इसमें और अधिक अवसर हैं. आप जिस तरह का काम करना चाहते हैं, उसे चुन सकते हैं. यह पूरी तरह से अभिनेताओं के लिए एक नया युग लेकर आया है. मुझे लगता है कि वहां कुछ अच्छा काम हो रहा है. जहां तक फिमेल सेंट्रिक फिल्मों का सवाल है, तब मेरी मां ने भी कुछ बेहतरीन फिमेल सेंट्रिक फिल्में की हैं. इसलिए अब, मुझे लगता है कि ओटीटी में बहुत अधिक विविधता है और यह बहुत अच्छा है.”
बताते चलें कि, ईशा देओल को ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू के लिए अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद ‘ना तुम जानो ना हम’ , ‘धूम’ और ‘काल’ में काम किया. ईशा देओल अपना डिजिटल डेब्यू अजय देवगन की अपकमिंग सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’से करने जा रही हैं. लंबे समय से गायब ईशा इस वेब सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में कमबैक कर रही हैं. इस सीरीज में ईशा, अजय देवगन की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखने वाली हैं.