अंतराष्ट्रीय

ईरान के साथ इजरायल का बढ़ता टकराव

जेरूसलम:इजरायल और ईरान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ता जा रहा है। इजरायल ने कहा है कि ईरान लड़ाकू ड्रोन के जरिए समुद्री हमलों को अंजाम देने की तैयारी में था। कहा है कि ईरान ने दो ठिकानों का इस्तेमाल रिमोट-नियंत्रित विमानों के साथ समुद्री हमलों को अंजाम देने के लिए किया था। बाद में मामला बढ़ने के हालात में जवाबी उपायों के तौर पर अरब भागीदारों के साथ सहयोग करने की पेशकश की गई थी। बता दें ऐसे ड्रोन को लेकर इजरायल के साथ ही खाड़ी के अरब देश भी चिंतित रहते हैं लेकिन तेहरान लगातार इस तरह के आरोपों से इनकार करता रहा है।

इजरायली रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने बताया है कि दक्षिण ईरान के चाबहार और केशम द्वीप के क्षेत्र में दो केंद्रीय ठिकानों से समुद्री क्षेत्र में ऑपरेशन शुरू किए गए थे। यहां एडवांसड हमले वाले ड्रोन तैनात किए गए किए गए हैं। ये आज भी तैनात हैं। इजरायली वायु सेना के प्रमुख ने ड्रोन हमले के खिलाफ अरब पार्टनर्स के साथ काम करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन का उदाहरण देते हुए यह बात कही है।

इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट ने भी ईरान के साथ इजरायल के टकराव के बढ़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इजरायल दुनिया की किसी शक्ति के साथ किसी भी नए ईरानी न्यूक्लियर डील से बाध्य नहीं होगा।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button