इस राज्य में फूटा केरोना का कहर864 लोगो ने छोड़ा साथ ,53605 लोग हुए संक्रमित

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार 605 नए केस सामने आए हैं. इसी अवधि में राज्य में 864 लोगों ने कोरोना से अपने प्राण गंवा दिए.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख 53 हजार 336 पर पहुंच गया है. इनमें से 43 लाख 47 हजार 592 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. कुल ठीक होने वालों में से 82 हजार 266 मरीज शनिवार को ठीक हुए.
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक राज्य में अब कोरोनामरीजों की संख्या में कमी आने लगी है. शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या 54 हजार 22 थी. वहीं शनिवार को 53 हजार 605 मामले सामने आए. महाराष्ट्र में कोरोना से हो रही मौतों की संख्या भी थोड़ी सी कम हुई है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना से 898लोगों की मौत हुई, जबकि शनिवार को 864 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना से कुल 75 हजार 277 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अफसरों का दावा है कि राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सूबे में शुक्रवार को 37 हजार 386 लोग कोरोना से ठीक हुए थे, वहीं शनिवार को 82 हजार 266 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंचे.
अगर मुंबई की बात करें तो वहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 2664 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में राज्य में कोरोना से 62 लोगों की जान गई. मुंबई में कोरोना से अब तक 13 हजार 713 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही वहां पर संक्रमितों की कुल संख्या भी 6 लाख 73 हजार 235 हो चुकी है.