खेल

इस भारतीय खिलाड़ी ने किया सुसाइड

नई दिल्ली: भारत की इंटरनेशनल शूटर खुश सीरत कौर संधू ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली, उनकी उम्र महज 17 साल की थी. मौत के वक्त वो पंजाब के फरीदकोटमें अपने घर में मौजूद थीं.

खुश सीरत कौर संधू ने कथित तौर पर 9 दिसंबर की सुबह खुद को गोली मार ली. संधू ने नेशनल लेवल पर कई मेडल्स जीते हैं, पुलिस ने कहा कि उसने इसलिए खुदकुशी की क्योंकि वो अपनी हाल की परफॉरमेंस से दुखी थीं.
फरीदकोट सिटी पुलिस के एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया, ‘गुरुवार की सुबह हमें कंट्रोल रूम से कॉल आया कि एक लड़की ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली है जिसका घर फरीदकोट के हरिंदर नगर की गली नंबर-4 में है. हमें 17 की खुश सीरत कौर संधू की लाश मिली. उसने प्वाइंट 22 पिस्टल से खुद के सिर पर गोली मारी, जहां जख्म के निशान हैं.’

हालांकि पुलिस ने बताया कि मौका ए वारदात से अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि हाल ही में दिल्ली में हुए नेशनल चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन को लेकर खुश सीरत कौर संधू काफी परेशान थीं.

फरीदकोट सिटी पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और साथ ही खुश सीरत कौर संधू का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया गया है.
खुश सीरत कौर संधू ने अपने करियर की शुरुआत एक तैराक के तौर पर की थी, लेकिन 4 साल पहले उसने शूटिंग में कदम रखा और नेशनल लेवल पर कई मेडल जीते, उनकी कोच शुखराज कौर ने बताया कि वो बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी थी और उन्हें इस तरह खोना दुर्भाग्यपूर्ण है.
चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले 4 महीने में शूटिंग के गलियारे में ये सुसाइड की दूसरी घटना है, इसी साल सितंबर में मोहाली की शूट नमनवीर सिंह बरार ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button