इस बार संक्रमण का सिमटम काफी माइल्ड है-मेडिकल एक्सपर्ट
लखनऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड के प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर मंगलवार को शासकीय व निजी हॉस्पिटलों के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई। सभी हॉस्पिटलों को निर्देश दिए गए कि फ्लू क्लिनिक की व्यवस्था को पुन: शुरू किया जाए और बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत सभी के यहां अगले दो दिनों में हॉस्पिटल कोविड वार्ड के बेड की व्यवस्था कर लें। निजी अस्पतालों को कहा गया कि वो अपने-अपने हॉस्पिटलों के कंट्रोल रूम को लिंक करना सुनिश्चित करे। साथ ही एक-एक कोविड एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया। बैठक में सहारा, मेदांता, चन्दन आदि हॉस्पिटल द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि आगामी 2 दिनों के भीतर उनके कोविड वार्ड शुरू हो जाएंगे। डीएम ने कहा कि किसी भी दशा में कोविड रोगियों से किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग नही की जाए। आगे कहा कि कोविड रोगियों के परिजनों को प्रतिदिन कॉल कराकर या वीडियो कॉल के माध्यम से दिन में एक बार बात कराना सुनिश्चित किया जाए। वहीं बैठक में मेडिकल एक्सपर्ट ने बताया कि इस बार इस संक्रमण के सिम्स्टम काफी माइल्ड है। जिसके लिए पैनिक करने की कोई आवश्यकता नही है। ज्यादातर रोगी समान्य उपचार के द्वारा ठीक हो रहे है। बैठक में सीडीओ अश्विनी पांडेय, एडिशनल सीएमओ एमके सिंह, एडीएम पूर्वी केपी सिंह, एडीएम ट्रांस गोमती, मेयो हास्पिटल, चन्दन हॉस्पिटल, सहारा हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, जगरानी हॉस्पिटल, एरा मेडिकल कालेज, इंटीग्रल मेडीकल कालेज, टीएसएम, एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोकबंधु, आरएमएल व मेदान्ता हास्पिटल के पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।