इस देश में एक दिन में कमा सकते हैं 55 हजार रुपए

देश में अपनी GDP के लिहाज से प्रति घंटे मेहनताना दिया जाता है. जानिए दुनिया के किन मुल्कों में प्रति घंटे सबसे ज्यादा वेतन दिया जाता है? कई मुल्क इस मामले में अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों को भी पीछे छोड़ देते हैं. यहां हर घंटे जितना पैसा मिल जाता है, उतना बहुत से देशों में लोग महीने भर में भी नहीं कमा पाते.
हर देश में अपनी GDP के लिहाज से प्रति घंटे मेहनताना दिया जाता है. ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डवलपमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक जानिए दुनिया के किन मुल्कों में प्रति घंटे सबसे ज्यादा वेतन दिया जाता है?
दुनिया में सबसे ज्यादा प्रति घंटे कमाई आयरलैंड में होती है. वहां प्रति घंटे मेहनताना करीब 7 हजार रुपए है. वहां की आबादी 65.72 लाख से थोड़ा ज्यादा है. और वहां की जीडीपी 33,373 करोड़ की है.
दूसरे नंबर की बात करें तो नॉर्वे में एक घंटे में काम करके आम आदमी 5680 रुपए कमा सकता है. आयरलैंड जैसा नॉर्वे भी एक छोटा सा देश है. वहां आबादी 53 लाख से ज्यादा और जीडीपी 39,883 करोड़ है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे नंबर पर दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क अमेरिका आता है. जहां एक घंटे में व्यक्ति काम करके 5075 रुपए कमा सकता है. वहां की जीडीपी 19.39 लाख करोड़ है.जर्मनी में एक घंटे काम करके कोई व्यक्ति 4958 रुपए कमा सकता है. सबसे ज्यादा प्रति घंटे कमाई के मामले में जर्मनी चौथे नंबर पर है. जबकि जर्मनी की जीडीपी 3.68 लाख करोड़ है.पांचवें नंबर पर फ्रांस का नाम आता है. जहां एक घंटे में एक व्यक्ति 4864 रुपए कमा सकते हैं. फ्रांस की कुल आबादी महज 6.71 करोड़ और जीडीपी 2.58 लाख करोड़ है.
प्रति घंटे सर्वाधिक कमाई के मामले में छठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. एक घंटे में वहां व्यक्ति 4098 रुपए कमा सकता है. ऑस्ट्रेलिया की आबादी महज 2.46 करोड़ है.
सातवें नंबर की बात करें तो इटली में एक घंटे में काम करके एक व्यक्ति 3967 रुपए कमा सकता है. इटली की आबादी 6.06 करोड़ और जीडीपी 1.93 लाख करोड़ है.
.
यूरोपियन यूनियन में कई मुल्क शामिल हैं. वहां एक व्यक्ति 3984 रुपए प्रति घंटे कमा सकता है. यूरोपियन यूनियन 8वें स्थान पर आता है.
ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डवलपमेंट रिपोर्ट के मुताबिक नौवें नंबर की बात करें तो स्पेन में एक व्यक्ति प्रति घंटे 3806 रुपए कमा सकता है. स्पेन की जीडीपी 1.31 लाख करोड़ और आबादी 4.66 करोड़ है.इसी रिपोर्ट के मुताबिक दसवें नंबर पर कनाडा का नाम आता है. एक व्यक्ति वहां प्रति घंटे 3762 रुपए कमा सकता है. कनाडा की आबादी 3.67 करोड़ और जीडीपी 1.65 लाख करोड़ है.