इस तरह स्मार्टफोन से खींचे फोटो बिना टच किए, जानिए कैसे
त्यौहार का सीज़न चल रहा है। दोस्तों और परिवारवालों के साथ आप अपना समय बिता रहे होंगे। ऐसे में सेल्फ़ी लेना तो बनता है। लेकिन साथ फ़ोटो खींचवाने के लिए कितनी बार आप दौड़ कर कैमरे की सेटिंग ठीक करेंगे।
और अगर फ़ोटो सही नहीं आई तो पूरी प्रक्रिया फिर से दोहरानी पड़ेगी। कई बार तो एक साथ फ़ोटो लेने के लिए कैमरे में टाइमर और कभी सेल्फ़ी स्टिक का भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
इन सबके बाद भी क्या पता फ़ोटो सही आए या नहीं। लेकिन इस परेशानी का अब एक आसान रास्ता भी है। अब आप अपने फ़ोन को बिना छुए ही तस्वीरें ले सकेंगे। अगर आपने एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर 4.1 या उससे बाद का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो गूगल प्ले से स्नापी डाउनलोड कर लीजिए।
इन्सटॉल करने के बाद सेटिंग पर जाकर टाइमर और क्लिक की आवाज़ कितनी तेज़ होनी चाहिए ये तय कर लीजिए। टच के साथ काम करने के लिए शटर भी सेट कर लीजिए।
उसके बाद अपनी एक सेल्फ़ी ले कर चेक कर लीजिए। कैमरे को अपने सामने रखिए और मुट्ठी बंद करके जैसे ही खोलेंगे, उसका टाइमर ऑन हो जाएगा और फिर कैमरा कुछ सेकेंड में फ़ोटो ले लेगा।