इस घातक गेंदबाज ने4 गेंदों में झटके लगातार 4 विकेट
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अब आम हो चुका है, इस गेम को खेलने वाले ज्यादातर देशों के खिलाड़ी काफी पहले ये करिश्मा कर चुकें हैं, लेकिन लगातार 4 गेंदों में 4 शिकार करना किसी अजूबे से कम नहीं नजर आता. लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऐसा हुआ है. जहां जेसन होल्डर ने लगातार चार गेंदों पर विकेट झटक लिए हैं.
लगातार झटके 4 विकेट
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को सीरीज के आखिरी मुकाबले में 17 रनों से हराया. ये मैच जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी के नाम रहा. इस तेज गेंदबाज ने 2.5 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट झटके. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने ये सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. होल्डर वेस्टइंडीज के लिए टी20 क्रिकेट में हैट्रिक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं वो डबल हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं.
होल्डर से पहले इन गेंदबाजों ने किया कमाल
1. राशिद खान
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने लगतार 4 गेंदों 4 बल्लेबाजों को आउट करने का करिश्मा किया. उन्होंने साल 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 इंटरनेशल मुकाबले में केविन ओब्रायन , जॉर्ज डॉकरेल , शेन गेटकेट और सिमी सिंह को एक झटके में पवेलियन भेज दिया.
2. लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच में लगातार 4 गेंदों में कॉलिन मुनरो , हामिश रदरफोर्ड , कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर का शिकार किया. मलिंगा टी-20 में ऐसा करिश्मा करने वाले दुनिया के पहले फास्ट बॉलर बने.
3. कर्टिस कैम्फर आयरलैंड
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे आयरलैंड के बॉलर कर्टिस कैम्फर ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के राउंड वन स्टेज में नीदरलैंड के खिलाफ लगातार 4 गेंदों में 4 बल्लेबाजों को आउट किया था. उन्होंने कॉलिन एकरमैन , रियान टेन डोइशे , स्कॉट एडवर्ड्स और रीलोफ वान डर मर्व का शिकार किया. टी-20 वर्ल्ड कप में ये मुकाम हासिल करने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गए.