main slideअंतराष्ट्रीयखेल

इस गेंदबाज का है Purple cap पर कब्जा, एक ही मैच में लिए 4 विकेट !

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के 15वें सीजन में सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिए हैं। इस सीजन में अब तक हुए मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का बराबर दबदबा देखने को मिला है। कुछ टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर भी खड़ा किया है तो कुछ 128 जैसे लो स्कोर पर भी आउट हुए हैं। इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गेंदबाजों में Purple cap को लेकर होड़ मची हुई है। वर्तमान में RCB की तरफ से खेल रहे वानिंदू हसरंगा Purple cap होल्डर हैं। उनके नाम 2 मैचों में 5 विकेट है इसमें से 4 विकेट तो उन्होंने एक ही मैच में हासिल किया है। हसरंगा ने कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

जीत के बाद de kock ने की टीम की तारीफ कहा इस तरह के मैच टीम का मनोबल बढ़ाती हैं

इस सूची में दूसरे नंबर पर कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं जिनके नाम 2 मैचों में 4 विकेट है। दोनों ही मैचों में उमेश ने पावरप्ले में अपनी टीम को विकेट लेकर दिए हैं। उमेश पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ऐसे में उनका यह प्रदर्शन उनकी वापसी का रास्ता खोल सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो इस सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में ब्रावो ने एक विकेट लेकर अपने विकटों की संख्या 4 कर ली है। इतना ही नहीं अब वे आइपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा से आगे निकल गए हैं। चौथे नंबर पर आकाशदीप का होना बताता है कि कैसे आइपीएल युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका देता है। उनके नाम 2 मैचों में 4 विकेट है और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से शुरुआती दो मैचों में प्रभावित किया है। इस सूची में दिल्ली के कुलदीप यादव 3 विकटों के साथ 5वें जबकि टीम साउथी छठे नंबर पर हैं, उनके नाम 3 विकेट है जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ लिया था।

पिछले सीजन की बात करें तो पर्पल कैप तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के नाम रहा था। फिलहाल वो इस सूची में नहीं हैं उम्मीद है जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा इसमें हर्षल पटेल की भी एंट्री हो जाएगी। फिलहाल इस सूची के टाप 5 में दो स्पिन गेंदबाज और तीन तेज गेंदबाजों ने जगह बनाई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button