अंतराष्ट्रीय

इस अमेरिकन सुंदरी ने 29 वे मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

वॉशिंगटन. मिस यूएसए 2019 का खिताब जीतने वाली और पेशे से वकील अमेरिकी मॉडल चेल्‍सी क्रिस्‍ट ने सुसाइड कर लिया है. चेल्सी ने 60 मंजिला इमारत के 29वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी. पिछले साल दिसंबर में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद चेल्‍सी क्रिस्‍ट ने हरनाज कौर सिंधू का बैकस्टेज इंटरव्यू भी लिया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हरनाज के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की थीं.
30 साल की चेल्‍सी क्रिस्‍ट ने सुबह 7 बजकर 15 मिनट (अमेरिकी समयानुसार) पर मैनहेटन में संदिग्‍ध तौर पर आत्‍महत्‍या कर ली. 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग में उनका 9वें फ्लोर पर अपार्टमेंट था. वह आखिरी बार 29वीं फ्लोर पर देखी गईं थीं.
हालांकि उन्होंने अपनी लाइफ खत्म करने का इतना बड़ा फैसला क्यों लिया, इस बारे में सुसाइड नोट में कुछ नहीं लिखा है. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक चेल्‍सी ने वेक फॉरेस्‍ट यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ लॉ इन विंस्‍टटन सलेम से पढ़ाई की थी. चेल्‍सी क्रिस्‍ट नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में लॉ की प्रैक्टिस भी कर रहीं थीं.
मिस यूएसए 2019 बनने के बाद वह एक्‍सट्रा नाम के शो की संवाददाता बन गई थीं.
वह सोशल और क्रिमिनल जस्टिस रिफॉर्म्‍स की पक्षधर थीं. वह मेंटल हेल्‍थ पर मुखर थीं, इस बारे में वह कई इंटरव्यू में बोलती भी थीं. चेल्सी के अचानक चले जाने से परिवार और फैंस, हर कोई सदमे में है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button