अंतराष्ट्रीय
इस अनोखे घर को कोरोना से जोड़ रहे लोग; पता है क्यों?

बगोटो: कोलंबिया का एक घर चर्चा का विषय बन गया है. जो कोई इसे देखता है, बस देखता ही रह जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये घर न केवल बाहर बल्कि अंदर से भी उल्टा है. कोलंबिया की राजधानी बगोटो से थोड़ी दूर ग्वाटावीटा में स्थित इस घर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ लोग कहना है कि कोरोना महामारी ने दुनिया को उलटा-पुलटा कर दिया है, ऐसे में यह घर इसका सटीक प्रतीक है.
इस यूनिक हाउस को ऑस्ट्रिया के फ्रित्ज शाल ने डिजाइन किया है, जो अपने परिवार के साथ कोलंबिया में ही रहते हैं. यह घर इतना कमाल है कि टूरिस्ट इसकी सीलिंग यानी छत पर चलते हैं और अपनी तस्वीरों से दूसरों को हैरान करते हैं. दरअसल, इस घर में दाखिल होने पर ऐसा लगता है कि हम उलटी दुनिया में आ गए हैं. क्योंकि घर का सारा फर्नीचर फर्श पर नजर आता है, जबकि हम खुद को छत पर चलता पाते हैं.