इस्कॉन मंदिर में मना गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव
लखनऊ । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री राधारमण बिहारी (इस्कॉन) मंदिर लखनऊ में 16 नवंबर दिन सोमवर को कोविड19 के नियमों का पालन करते हुए मंदिर भक्तों,मंदिर कोर कमेटी के सदस्यों व अन्य भक्तों के द्वारा गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास के द्वारा गोवर्धन शिला के अभिषेक एवं पूजन अर्चना करके किया गया। जिसके बाद आये हुए सभी भक्तों ने गोवर्धन एवं भगवान को 56 प्रकार का भोग लगाया एवं क्रमानुसार अन्य सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए। गोवर्धन कथा के साथ ही भजन कीर्तन तथा नृत्य आदि हुआ। कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसाद (अन्नकूट भण्डारा) के साथ हुआ,मंदिर आए हुए भक्तों एवं विशिष्ठ अतिथियों ने गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया। गोवर्धन कथा में मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने 7 कोस के गोवर्धन को 7 वर्ष की उम्र में 7 दिन के लिए अपनी उंगली पर उठाया था और भगवान ने यह संदेश दिया कि इंद्र एवं सभी देवताओं की उपासना न करके भगवान कृष्ण की उपासना करनी चाहिए क्योंकि भगवान हमको हमारे पूर्व में किये गए दुष्कर्मों एवं पाप कर्मों से मुक्ति दिला सकते हैं और कोई देवी देवता हमेँ इससे मुक्ति नहीं दिला सकते और यशोदा मइया एवं नन्द बाबा अगर पूजा करनी है तो गाय,ब्राम्हणों एवं गिरिराज गोवर्धन की पूजा करो। अंत में उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक हरे कृष्ण महामंत्र एवं गीता के पाठ का स्वाध्याय करने के लिए कहा,जिससे जनमानस का कल्याण होगा।