main slideराष्ट्रीय

इसरो का मिशन सीएमएस-01: सैटेलाइट भेजने की उलटी गिनती शुरू

इसरो का मिशन सीएमएस-01: सैटेलाइट भेजने की उलटी गिनती शुरू

श्री हरिकोटा : संचार उपग्रह सीएमएस-01 को पीएसएलवी-सी50 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित करने के लिए उलटी गिनती बुधवार को शुरू हो गई है. :भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जानकारी दी है
श्री हरिकोटा स्थित द्वितीय प्रक्षेपण स्थल से बृहस्पतिवार दोपहर तीन बज कर 41 मिनट पर पीएसएलवी-सी50 रॉकेट अंतरिक्ष के लिए रवाना होगा. हालांकि, इसका प्रक्षेपण कार्यक्रम मौसम पर निर्भर करेगा. ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का यह 52 वां अभियान है.
इसरो के मुताबिक अभियान के लिए उलटी गिनती श्री हरिकोटा रेंज (एसएचएआर) से बुधवार दोपहर दो बज कर 41 मिनट पर शुरू हो गई. आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) को एसएचएआर भी कहा जाता है.
सीएमएस-01, इसरो का 42 वां संचार उपग्रह है और इसे भारत की मुख्य भूमि, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप को कवर करने वाले फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम के विस्तारित सी बैंड में सेवाएं मुहैया करने के लिए तैयार किया गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button