main slideउत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
इसमें होगी इंजीनियर्स के स्ट्रगल की कहानी, पॉवर कॉरपोरेशन एमडी लिखेंगे किताब
लखनऊ. यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के एमडी एपी मिश्रा अपने जीवन की तीसरी किताब लिखने जा रहे हैं। इसमें वह अपने जीवन के 41 साल का अनुभव लिखेंगे। इसमें इंजीनियर्स के स्ट्रगल की कहानी और अनकही बातों का होगा समावेश। क्या होगा इस बुक में खास…
– यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के एमडी एपी मिश्रा ने बताया कि उन्होंने तीसरी किताब लिखने का मन बनाया है।
– इससे पहले वह दो किताबें लिख चुके हैं।
– उनकी दूसरी किताब ‘यह सब मैं निज नैनन देखी’ का विमोचन सीएम अखिलेश यादव ने किया था।
– इस किताब को हिंदी संस्थान ने सर्जना पुरस्कार के लिए चुना है।
– इस किताब में रामचरित मानस की चौपाइयों से जोड़ते हुए विशिष्ट शैली का समावेश किया गया है।
– अब तीसरी किताब में इंजीनियर्स के जीवन के अनछुए पहलुओं को दर्ज किया जाएगा।
– इसमें इंजीनियर्स के जीवन की स्ट्रगल सहित कई अन्य बातें होंगी।
– इससे पहले वह दो किताबें लिख चुके हैं।
– उनकी दूसरी किताब ‘यह सब मैं निज नैनन देखी’ का विमोचन सीएम अखिलेश यादव ने किया था।
– इस किताब को हिंदी संस्थान ने सर्जना पुरस्कार के लिए चुना है।
– इस किताब में रामचरित मानस की चौपाइयों से जोड़ते हुए विशिष्ट शैली का समावेश किया गया है।
– अब तीसरी किताब में इंजीनियर्स के जीवन के अनछुए पहलुओं को दर्ज किया जाएगा।
– इसमें इंजीनियर्स के जीवन की स्ट्रगल सहित कई अन्य बातें होंगी।