लखनऊ

इमामबाड़े में हुआ मेगा मॉकड्रिल

लखनऊ, । आपदा जोख़िम न्यूनीकरण की मुहिम के तहत राजधानी में ऐतिहासिक इमारतों एवं राष्ट्र की धरोहरों में शामिल बड़े इमामबाड़े में राष्ट्रीय व  राज्य स्तर की राहत बचाव एजेंसियों के बीच एक मेगा मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।
एनडीआरएफ कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ लखनऊ की टीम ने ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ व सभी एजेंसियो के साथ मिलकर एक मल्टी सिनेरियों मेगा मॉक अभ्यास किया।जिसका मुख्य उद्देश्य आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना,सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी हितधारकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस मेगा मॉक अभ्यास द्वारा खोज,राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है I विभिन्न आपदा पर आधारित इस बहुपरिदृश्य मेगा मॉक अभ्यास के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों व सभी एजेंसियों के अधिकारियों के मध्य टेबल टॉक अभ्यास के माध्यम से इस मेगा मॉक में भाग लिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button