अंतराष्ट्रीय

इमरान खान ने जमकर की भारत ( India)की तारीफ

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत ( India) की विदेश नीति की तारीफ की है. इमरान खान ने इंडिया की फॉरेन पॉलिसी की सराहना ऐसे वक्त में की है जब वे अपने ही देश में विपक्ष के भारी विरोध का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की विदेशी नीति स्वतंत्र है और लोगों की बेहतरी के लिए है. पाकिस्तान में विपक्षी दल इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं, जिस पर 25 मार्च को वोटिंग होनी है.

खैबर पख्तून इलाके में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि, तमाम प्रतिबंधों और अमेरिका का सहयोगी होने के बावजूद भारत रूस के कच्चा तेल आयात कर रहा है. उनकी यह विदेश नीति पाकिस्तान के लोगों के लिए भी बेहतर होगी.

इमरान खान ने कहा कि, मैं अपने पड़ोसी देश की तारीफ करता हूं क्योंकि उनकी विदेश नीति स्वतंत्र है. भारत, अमेरिका का सहयोगी है और क्वाड का हिस्सा है लेकिन फिर भी भारत कहता है कि वह तटस्थ है. वे तमाम प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल का आयात कर रहे हैं क्योंकि उनकी विदेश नीति लोगों की भलाई के लिए है.

इमरान खान ने कहा कि, मैं किसी के आगे नहीं झुका हूं और ना ही अपने देश को झुकने दूंगा. बता दें कि 8 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस से आयात होने वाले तेल पर प्रतिबंध लगा दिया था.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button